International Science Competition, उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु CMS छात्रा सम्मानित

International Science Competition, उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु CMS छात्रा सम्मानित
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), यूनाइटेड वर्ल्ड कैम्पस की मेधावी छात्रा दिव्यांशी शर्मा को अन्तर्राष्ट्रीय साइन्स प्रतियोगिता (International Science Competition) में शानदार प्रदर्शन हेतु ‘सार्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन’ प्रदान कर सम्मानित किया गया है। दिव्यांशी ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) के अन्तर्गत करीब 17 देशों के छात्रों के बीच साइन्स प्रतियोगिता में अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
यह भी पढ़ें: नेशनल डिफेन्स एकेडमी में CMS के 10 छात्र चयनित
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई।
यह भी पढ़ें: CMS छात्र ने साइन्टिस्ट-बी परीक्षा में ऑल इण्डिया 44वीं रैंक अर्जित की
आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की प्रतिभा का आकलन करता है एवं आई.बी.टी. टेस्ट किसी भी देश के पाठ्यक्रम के बजाय मूलतः छात्रों की प्रतिभा व कौशल पर आधारित होते हैं। CMS का लगातार यही प्रयास है कि विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारा एवं प्रोत्साहित किया जाए। यही कारण है कि CMS छात्र समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।