लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), कानपुर रोड कैम्पस के छात्र प्रभात ओझा ने भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एवं इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के तत्वावधान में नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेन्टर (NIC) की साइन्टिस्ट-बी परीक्षा में ऑल इण्डिया 44वीं रैंक अर्जित की है, जो कि CMS, लखनऊ व प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
डा. जगदीश गाँधी ने प्रभात के उज्जवल भविष्य की कामना की
CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने प्रभात की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रभात ने इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा CMS के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण व प्रतिस्पर्धात्मक शैक्षिक वातावरण को दिया है। सिटी मोन्टेसरी स्कूल दिन-प्रतिदिन विश्व पटल पर नये-नये प्रतिभावान व क्षमतावान व्यक्तित्व प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में प्रभात ने भी वैज्ञानिक बनकर CMS का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें: CMS छात्रा द्वारा लिखित पुस्तक का डा. जगदीश गाँधी ने किया लोकार्पण
प्रभात शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे
प्रभात की सम्पूर्ण प्राथमिक शिक्षा CMS से ही हुई है और वह शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं। CMS कानपुर रोड कैम्पस से आई.एस.सी. की परीक्षा उच्च अंको में उत्तीर्ण कर प्रभात ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय से बीटेक एवं आई.आई.टी. गुवाहाटी से एमटेक करने के बाद इस प्रतिष्ठिापूर्ण पद पर चयनित हुए हैं। प्रभात की माताजी उर्मिला देवी गृहणी हैं जबकि पिता प्रेम किशोर ओझा केन्द्रीय समाज कल्याण विभाग, देहरादून में सचिव के पद पर हैं।
यह भी पढ़ें: नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में CMS शिक्षिका सर्वश्रेष्ठ
CMS जनसम्पर्क अधिकारी हरी ओम शर्मा ने बताया कि पिछले 5 दशकों से अधिक समय से CMS अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व नैतिक शिक्षा प्रदान कर ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को संकल्पित है एवं CMS के सभी शिक्षक इसी पुनीत प्रयास को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS