लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की दो छात्राओं उर्वी प्रकाश एवं पंखुड़ी वर्मा ने नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एन.आई.एफ.टी.-2022) हेेतु चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। अब ये छात्राएं देश के प्रख्यात फैशन संस्थानों में एडमीशन लेकर अपनी रूचि के अनुसार फैशन टेक्नोलॉजी, डिजाइनिंग एवं मैनेजमेन्ट आदि विषयों में उच्चशिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ायेंगी।
यह भी पढ़ें: कैट परीक्षा में CMS छात्रा अदिति अग्रवाल का चयन
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए कहा कि CMS शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जो अपने छात्रों में निहित प्रतिभा व उनकी रूचियों को पहचानकर उसी के अनुरूप छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में CMS छात्र को गोल्ड मेडल
CMS छात्राओं के निफ्ट में चयन पर सी.एम.एस. परिवार गौरवान्वित है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। शर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही देश की लगभग सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सी.एम.एस. छात्र अपने मेधात्व का परचम लहरा रहे हैं, जिसका श्रेय विद्यालय के कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को जाता है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।