लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 7 छात्रों ने इस वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होकर कीर्तिमान स्थापित किया है एवं CMS का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। CMS प्रदेश का ऐसा अकेला विद्यालय है, जिसके इस वर्ष 7 छात्र IAS बने हैं। इन छात्रों में यशार्थ शेखर (12वीं रैंक), कृतिका शुक्ला (123वीं रैंक), तरूण कुमार शुक्ला (231वीं रैंक), अनुजा त्रिवेदी (241वीं रैंक), तुषार आनंद (301वीं रैंक), आयुष कुमार शिहारे (391वीं रैंक) एवं स्पर्श वर्मा (644वीं रैंक) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में CMS छात्रा ने जीते 3 गोल्ड मेडल
CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं CMS प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने CMS के इन सभी होनहार छात्रों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि ये मेधावी छात्र अपने सेवा काल के दौरान एकता व शान्ति के विचारों को सम्पूर्ण विश्व में प्रवाहित करेंगे। CMS के इन सभी होनहार छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर पूरे CMS परिवार को गर्व है, जिन्होंने अपनी मेधा, प्रतिभा व लगन से पूरे देश में CMS का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें: नेशनल डिफेन्स एकेडमी में CMS के 10 छात्र चयनित
CMS के इन मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा CMS के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है। इन छात्रों का कहना है कि CMS का प्रेरणादायी शैक्षिक वातावरण छात्रों को उत्साह से भर देता है। CMS गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र रहे यशार्थ ने प्राथमिक शिक्षा से CMS से प्राप्त की एवं आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की परीक्षा 96.20 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की। कृतिका शुक्ला की सम्पूर्ण प्रारम्भिक शिक्षा भी CMS महानगर एवं CMS गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) से हुई है। इन्होंने आई.एस.सी. (कक्षा-12) की परीक्षा 95 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की। आई.ए.एस. में 231वीं रैंक हासिल करने वाले तरूण कुमार शुक्ला CMS आनन्द नगर कैम्पस के छात्र रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कैट परीक्षा में CMS छात्रा अदिति अग्रवाल का चयन
इसी प्रकार, CMS से शिक्षा प्राप्त अनुजा त्रिवेदी, तुषार आनंद, आयुष कुमार शिहारे एवं स्पर्श वर्मा ने भी CMS से शिक्षा प्राप्त कर IAS बनने के अपने सपनों को साकार किया है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।