लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा मिनी चन्द्रा ने भारत सरकार की फॉरेन्सिक साइन्स लैबोरेटरी में सीनियर साइन्टिफिक ऑफीसर (लाई डिटेक्शन) के पद पर चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। डा. मिनी चन्द्रा का चयन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के माध्यम से हुआ है, जिसके परिणाम अभी हाल ही में इसी माह जारी किये गये है।
डा. जगदीश गाँधी ने डा. मिनी चन्द्रा की अभूतपूर्व सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित की
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने डा. मिनी चन्द्रा की अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। डा. मिनी चन्द्रा ने इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय अपने माता-पिता एवं CMS शिक्षकों के प्रोत्साहन व मार्गदर्शन एवं विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। CMS की प्रतिभाशाली छात्रा की सफलता पर पूरे CMS परिवार को गर्व है, जिसने अपनी मेहनत, लगन व दृढ़संकल्प से ग्रुप-ए की गजटेड ऑफीसर बनकर अपने सपने को साकार किया है।
यह भी पढ़ें: कैट परीक्षा में CMS छात्रा अदिति अग्रवाल का चयन
आज मैं जो कुछ भी हूँ, CMS की बदौलत हूँ : डा. मिनी चन्द्रा
डा. मिनी चन्द्रा से अपनी सम्पूर्ण शिक्षा CMS से ही प्राप्त की है। इन्होंने नर्सरी से लेकर स्नातक की पूरी शिक्षा CMS कानपुर रोड कैम्पस से प्राप्त की। एक अनौपचारिक वार्ता ने डा. चन्द्रा ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूँ, CMS की बदौलत हूँ। मेरी प्रत्येक सफलता में CMS शिक्षा पद्धति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। CMS ने मुझे बचपन से ही चुनौतियों का सामना कराना सिखाया, साथ ही अधिक से अधिक जानकारी व ज्ञान प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि CMS में मुझे वैश्विक दृष्टिकोण मिला जिससे मेरे आत्मविश्वास का भरपूर विकास हुआ।
यह भी पढ़ें: अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में CMS छात्रा ने जीते 3 गोल्ड मेडल
CMS अपने छात्रों को उनकी रूचि के क्षेत्र में विकास का अवसर उपलब्ध कराता है एवं भावी पीढ़ी का व्यक्तित्व विकास कर देश व समाज को प्रतिभावान व क्षमतावान नागरिक प्रदान कर रहा है। CMS शिक्षकों के कड़े परिश्रम व लगन की बदौलत ही विद्यालय के छात्र आज देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में लखनऊ का गौरव बढ़ा रहे हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS