भारतीय इलेक्ट्रिक दो-पहिया निर्माता कंपनी नेक्सजू मोबिलिटी (Nexzu Mobility) ने नई इलेक्ट्रिक साइकिल Nexzu Roadlark Cargo लॉन्च की है। यह साइकिल खास तौर पर सामान की डिलीवरी करने वाले लोगों के लिए बेहतर विकल्प हैं। इसकी कीमत 42 हजार रुपये है। साइकिल के साथ कई कस्टमाइज ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जिनके लिए अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
साइकिल की टॉप-स्पीड 25 किमी. प्रति घंटा-
नेक्सजू मोबिलिटी (Nexzu Mobility) के अनुसार इस इलेक्ट्रिक साइकिल के जरिए 50 किग्रा तक के वजन की ढुलाई की जा सकती है। साइकिल की टॉप-स्पीड 25 किमी. प्रति घंटा है। इस मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक साइकिल में डुअल बैटरीज दी गई हैं। इनमें से एक बैटरी फिक्स है, जबकि एक रिमूवेबल है। दोनों बैटरी चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय ले सकती हैं।
Nexzu Roadlark Cargo देगी 100Km रेंज-
Roadlark Cargo में फिक्स बैटरी 5.2Ah कपैसिटी वाली और रिमूवेबल बैटरी 8.7Ah कपैसिटी वाली दी गई है। इन्हें एक साधारण वॉल चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है। नेक्सजू मोबिलिटी (Nexzu Mobility) के अनुसार स्टॉपिंग पावर बढ़ाने के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं। कंपनी का दावा है कि साइकिल एक बार चार्ज करने पर 100 किमी तक की रेंज देती है। अगर इसकी चार्जिंग खत्म भी हो जाती है तो एक साधारण साइकिल की तरह पेडल के जरिए
भी इसे चलाया जा सकता है।
यह भी पढे : Tata E-Cycle: 10 पैसे में 1 KM, जीटा प्लस ई-बाइक से होगा किफायती सफर
ऑनलाइन भी किया जा सकता है आर्डर –
इसमें दो राइडिंग मोड्स- Pedlec और Throttle दिए गए हैं। Pedlec मोड में साइकिल 100KM तक और Throttle मोड में यह 75KM तक चलेगी। यह ई-बाइसिकल देश भर में मौजूद 90+ आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी। साथ ही ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल रेस्तरां, सुपरमार्केट, खुदरा दुकानों, आवश्यक सेवा आपूर्तिकर्ताओं, सर्विस और मेंटेनेंस कंपनियों द्वारा किसी सामान की डिलीवरी या सर्विस उपलब्ध कराने में किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : IIT-Delhi के स्टार्टअप ने बनाया अद्भुत ई-स्कूटर, मात्र 20 पैसा/कि.मी. के खर्च पर सड़कों पर दौड़ेगा
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS