पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इस बढ़ती महंगाई में चार पहिया तो दूर दोपहिया वाहन भी घर से बाहर निकालने के पहले लोगों को 100 बार सोचना पड़ रहा है। ऐसे समस्याओं से निपटने के लिए दुनिया के कई देश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ चुके हैं। भारत में भी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम किया जा रहा है इसी क्रम में IIT-Delhi के स्टार्टअप Geliose Mobility ने एक नया ई-स्कूटर ‘HOPE’ बनाया है जिस पर अब लोगों की निगाहें अटक गई हैं। यह ई-स्कूटर मात्र 20 पैसा/कि.मी. के खर्च पर सड़कों पर दौड़ेगा।
IIT-Delh द्वारा निर्मित “HOPE” की शुरूआती कीमत 46,999 रुपए-
रिपोर्ट्स की माने तो ‘HOPE’ पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर की तुलना में बहुत सस्ता है। जहां पेट्रोल वाले स्कूटर 2.5 रुपए प्रति लीटर के खर्च से चलते हैं, वहीं ‘HOPE’ मात्र 20 पैसे प्रति किमी के खर्च से सड़कों पर दौड़ाया जा सकेगा। कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 46,999 रुपए रखी है। ‘HOPE’ के संस्थापक आदित्य तिवारी ने बताया कि इसकी बैटरी पोर्टेबल है।
यह भी पढ़े : हीरो इलेक्ट्रिक बाइक्स को मिल रही बम्पर इंक्वायरी, वजह रही यह…
यह कम कीमत का और इंटरनेट से कनेक्टेड वाहन होगा। ‘HOPE’ की बैटरी फुल चार्ज में करीब 3.5 घंटे का समय लेगी। ये ई-स्कूटर दो तरह की बैटरी वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। होप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ाया जा सकता है। अनुमानतया इसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी चलाने की अनुमति हो सकती है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।