अभी तक एटीएम मशीन (ATM Machine) में एटीएम कार्ड (ATM Card) डालने पर केवल रुपए निकालने और कैश डिपोजिट की व्यवस्था थी, लेकिन अब चेक डालने (Cheque Deposit) पर भी तुरंत कैश निकालने जैसी सुविधा भी जल्द मिलेगी। इसकी शुरुआत यूपी की आर्थिक नगरी कानपुर में की जाएगी है। यहां अब ग्राहकों को चेक लेकर बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। न ही उन्हें अब लम्बी कतार में लगना पड़ेगा। अब नए मॉडर्न ATM लगाए जाएंगे, जिसमें ग्राहक चेक डिपॉजिट करके तुरंत भुगतान ले सकेंगे। हालांकि इससे सिर्फ बियरर चेक का ही भुगतान हो सकेगा।
Cheque Deposit ATM Point पुणे और बेंगलुरु में पहले से हो रहे हैं उपयोग-
पुणे (Pune) और बंगलुरू (Bengluru) जैसे शहरों में इस तरह की सुविधा निजी क्षेत्र की बैंक (Private Bank) पहले से ही दे रही हैं। अब उसी तर्ज पर कानपुर में भी अगले कुछ महीने में ऐसे ही एटीएम लग जाएंगे। इससे बैंक कर्मियों पर लोड भी कम पड़ेगा। नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लाइज (National Federation of Bank Employees) के सचिव राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि एनसीआर कॉरपोरेशन (NCR Corporation) कंपनी ने इस तरह के ATM बनाए हैं।
यह भी पढ़ें : SBI ने बदला नियम, अब ATM से ट्रांजैक्शन फेल हुआ तो भरनी होगी पेनल्टी, जानिए क्या कहते हैं RBI के
इनका संचालन बंगलूरू, पुणे जैसे शहरों में निजी क्षेत्र के बैंक कर रहे हैं। शहर में भी जल्द इन मशीनों का प्रयोग शुरू करने की तैयारी हो रही है। पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव इंप्लाइज एसोसिएशन (Punjab National Bank Progressive Employees Association) के उपमहामंत्री संजय त्रिवेदी का कहना है कि इन मशीनों के आने से ग्राहकों को काफी सहूलियत मिलेगा।
कैसे काम करेंगी ये चेक डिपॉजिट (Cheque Deposit) मशीन :
- ऐसी मशीनों में पहले बियरर चेक डालना (Cheque Deposit) होगा।
- फिर भाषा का चुनाव (Select Language) करने के लिए कहा जायेगा।
- इसके बाद खता का प्रकार यानी सेविंग या चालू इसका चयन करना होगा।
- और कुछ केवाईसी (KYC) की जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद किस डिनॉमिनेशन (मूल्यवर्ग) को नोट चाहिए उसका विकल्प चुनना होगा।
- चेक प्रोसेस होने के करेब 1 मिनट के बाद चेक के बदले कैश मिल जाएगा।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS