लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के तत्वावधान में CMS कानपुर रोड कैम्पस के प्रांगण में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप आज सम्पन्न हो गई। चैम्पियनशिप के दूसरे दिन आज कक्षा-5 से 8 तक के छात्रों ने रोलर स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा, तकनीकी कौशल, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप, 40 स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया
इस अन्तर-विद्यालयी चैम्पियनशिप में सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, मिलेनियम स्कूल, डेलही पब्लिक स्कूल, सेंट फ्रांसिस कालेज, एस.के.डी. एकेडमी, मांटफोर्ट स्कूल, सेंट फेडलिस कालेज, लामार्टिनियर कालेज, स्टडी हाल स्कूल, जी.डी. गोयनका स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय व CMS के विभिन्न कैम्पसों समेत लगभग 40 स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें: CMS में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप शुरू
रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन आज प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं के छात्रों ने बालक व बालिका दोनों वर्गों में एजडस्टेबल रेस, क्वार्डस रेस व इनलाइन रेस प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराकर दर्शकों का दिल जीत लिया। खेल स्पर्धाओं के उपरान्त विजयी बाल खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए CMS राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या अनुपमा चेकर ने कहा कि CMS अपने छात्रों के बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए संकल्पित है और यह चैम्पियनशिप इन्हीं प्रयासों की एक कड़ी है।
यह भी पढ़ें: स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप में CMS छात्र को मिला प्रथम पुरस्कार
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS