लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-8 के छात्र अयान खान ने 14वीं सब-जूनियर उत्तर प्रदेश स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप (State Roll Ball Championship) में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है।
रोल बॉल स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुई प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता रोल बॉल स्पोर्टस एसोसिएशन, उ.प्र. के तत्वावधान में वाराणसी में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों से भारी संख्या में छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच CMS के इस प्रतिभाशाली छात्र ने रोलर कन्ट्रोल क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया एवं अपनी खेल प्रतिभा, तकनीक कौशल, चुस्ती-फूर्ती व दमखम के बलबूते प्रथम पुरस्कार अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।
यह भी पढ़ें: जिया कपूर को मिली 140000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप
डा. जगदीश गाँधी ने प्रतिभाशाली बाल खिलाड़ी को दिया आशीर्वाद
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस प्रतिभाशाली बाल खिलाड़ी को आशीर्वाद दिया है। CMS छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि CMS अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।
यह भी पढ़ें: भावी पीढ़ी के हित में विश्व के नेताओं से आगे आने की अपील: डा. जगदीश गाँधी
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
LATEST DEALS FOR OCTOBER 2023