लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), चौक कैम्पस के कक्षा-7 के प्रतिभाशाली छात्र हसन अब्बास रजा ने प्रयागराज में यमुना नदी को मात्र 10 मिनट में पारकर तैराकी में अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है। CMS के इस मेधावी छात्र ने अभूतपूर्व तैराकी प्रतिभा के दम पर आने वाले समय में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का उत्साह जगाया है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार CMS छात्र व्योम आहूजा को
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस बाल तैराक को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। CMS चौक कैम्पस के छात्र हसन अब्बास रजा ने 7 जून 2023 को मीरापुर सिंधु सागर घाट (करकहा घाट) से प्रातः 6.25 बजे तैराकी शुरू की और मात्र 10 मिनट में यमुना नदी को पारकर प्रातः 6.35 बजे विद्यापाठी महेवा घाट पर तैराकी पूरी की। एक अनौपचारिक वार्ता में हसन के माता-पिता मोजिज रजा एवं हिना रिजवी ने कहा कि यह उपलिब्ध लखनऊ के लिए गर्व की बात है। उन्होंने CMS शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि CMS के शिक्षक सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने के साथ ही छात्रों की प्रतिभा को निखारने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में महती भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: विश्व के 10 सबसे बड़े स्कूलों में CMS पहले पायदान पर
बता दें कि CMS अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है। CMS का मानना है कि खेलों के माध्यम से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
LATEST DEALS FOR SEPTEMBER 2023