लखनऊ। CMS छात्र व्योम आहूजा को कला और संस्कृति के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। व्योम आहूजा सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-10 के बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्र हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस. ने व्योम को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 का प्रमाण पत्र, मेडल, टेबलेट एवं प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर वाली घड़ी भेंट कर सम्मानित किया। व्योम को वर्ष 2021 में ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ हेतु चुना गया था, परन्तु कोविड की वजह से उस समय सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया जा सका।
डा. जगदीश गाँधी ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की
इस अवसर पर CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि व्योम ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से लखनऊ का नाम सारे देश में रोशन किया है, जिस पर CMS परिवार को ही नहीं अपितु सम्पूर्ण लखनऊवासियों को गर्व है। व्योम ने 13 साल की उम्र में ही भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय से बांसुरी में विशारद की उपाधि हासिल की है। बांसुरी वादन में उसने राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार जीते हैं। एक मिनट में सबसे ज्यादा ड्रम टैप करने का रिकॉर्ड भी व्योम के नाम है। व्योम ने अब तक कुल 37 रिकॉर्ड बनाए हैं जिसमें 30 इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्स, तीन एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, दो फ्यूचर कलाम अवार्ड और दो यूनिवर्सल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से चेस एल्गोरिदम में व्योम को उसे ग्रांड मास्टर का अवॉर्ड प्रदान किया गया है।
यह भी पढ़ें : International Earth Day: धरती हमारी माता है तथा परमात्मा हमारा पिता है
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS