Pradhan Mantri Suryodaya Yojana: हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” का एलान किया गया। इसमें गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का बिजली बिल कम करने का लक्ष्य रखा गया है, साथ ही इसका लक्ष्य भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना भी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” की घोषणा की है। इसके अंतर्गत 1 करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस पहल का उद्देश्य सौर ऊर्जा को सीधे घरों तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना देश के गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए शुरू होने जा रही है तो आइए जानते हैं इससे होने वाले फायदे और कुछ नियम-
क्या सोलर लगवाने से बिजली का बिल शून्य हो जाएगा
यह कहना काफी मुश्किल है कि सभी का बिल शून्य हो जाएगा, क्योंकि किसके घर में कितनी बिजली की खपत है इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा। हालांकि छत पर सोलर सिस्टम लगाकर और उसका सही तरीके से रखरखाव करके बिजली के बिल में काफी कमी की जा सकती है। जिनके घर बिजली की खपत कम होती है उनका बिजली का बिल शून्य भी हो सकता है।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना हेतू आवेदन और पात्रता
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लक्ष्य 1 करोड़ परिवारों विशेषकर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को उनके बिजली के बिल में कमी लाने के लिए शुरू किया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को भारत का निवासी होना चाहिये, साथ ही उनकी आय वर्षिक 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये। आवेदक किसी भी सरकारी नौकरी से जुड़ा नहीं होना चाहिये। इस सूर्योदय योजना में आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है, यह प्रक्रिया नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर की आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in पर की जायेगी।
रूफ टॉप सोलर सिस्टम की प्रक्रिया
इच्छुक लाभार्थी अनुमोदित परियोजना डेवलपर्स, सिस्टम इंटीग्रेटर्स, निर्माताओं आदि के मध्यम से सोलर रूफ टॉप सिस्टम इंस्टॉल करवा सकते हैं। डिस्कॉम से अवशयक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद इंस्टॉलेशन को संबंधित राज्यों द्वारा निर्दिष्ट क्षमता के अंदर होना चाहिये।
यह भी पढ़ें: RamLalla Darshan Time Table: अयोध्या दर्शन जानें से पहलें जान लें, नहीं होगी कोई समस्या
ग्रिड कनेक्टेड (On-Grid) सोलर सिस्टम के फायदे
- बिजली बिल में कटौती
- खाली छत का अच्छा उपयोग
- ग्रिड वोल्टेज पर निर्भरता कम
- कार्बन उत्सरजन में कमी
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS