लखनऊ, रूस-यूक्रेन युद्ध। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 18 कैम्पसों के 55000 छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए CMS स्टेशन रोड कैम्पस के छात्रों ने आज विश्व में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की जोरदार अपील की। CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी, CMS प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं प्रधानाचार्या दीपाली गौतम के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मार्च निकालकर रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की माँग की।
यह भी पढ़ें: नेत्रदान-महादान का अलख जगाने वाले CMS छात्र देवज्ञ Harvard World Record से सम्मानित
छात्रों ने रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने हेतु अपनी आवाज की बुलन्द
छात्रों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियाँ, प्ले कार्ड, झण्डे, आदि लेकर सम्पूर्ण विश्व में एकता व शान्ति व्यवस्था का आह्वान किया एवं विश्व के नेताओं से माँग की कि यूक्रेन की पीड़ित मानवता के पक्ष में दो देशों के बीच युद्ध को तत्काल रोकने हेतु हरसंभव कदम उठायें। इस मार्च में CMS छात्रों ने ‘Stop-War’, ‘Have A Heart‘, ‘Stop Attacking Ukraine’ आदि विभिन्न नारे लिखे पोस्टरों व स्लोगन के माध्यम जोरदार ढंग से अपनी आवाज बुलन्द की।
Russia-Ukraine War: छात्रों ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी हेतु भारत सरकार और तेजी लाने की बात कही
इस अवसर पर CMS छात्रों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सारगर्भित विचार रखे और एक स्वर से यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी हेतु भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इसमें और तेजी लानी चाहिए, जिससे सभी भारतीय छात्रों को तत्कार स्वदेश लाया जा सके। CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान विश्व परिदृश्य में जब समूची विश्व मानवता बारुद के ढ़ेर पर बैठी है, ऐसे में, हम सभी को यह सोचना चाहिए कि कैसे हम व्यक्तिगत रूप से विश्व एकता व विश्व शान्ति के पुनीत कर्तव्य में अपना योगदान दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अपनी आत्मा का विकास करना ही हमारे जीवन का परम उद्देश्य: डॉ. जगदीश गाँधी
CMS प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी ने कहा कि छात्रों की एकता व शान्ति की अपील को सुना जाना चाहिए। मुझे खुशी है कि CMS के छात्रों ने विश्व मानवता के हित में आवाज बुलन्द की है। CMS स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या दीपाली गौतम ने कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है अपितु एकता व शान्ति ही एकमात्र विकल्प है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS