Friday, September 22, 2023
Homeमनोरंजनजोक्सपति-पत्नी जोक्स, जो हंसने पर मजबूर कर दे

पति-पत्नी जोक्स, जो हंसने पर मजबूर कर दे

अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध

पत्नी ने पति से पूछा:
ये सारा दिन आप फेसबुक पर विदेशी लड़कियों से क्यों चैट करते रहते हो?
पति ने कहा:
तुमको क्या लगता है, भारत के अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध केवल मोदी-जी की वजह से ही सुधर रहे हैं?

लड़की बचपन से लेकर शादी तक

लड़की बचपन से लेकर शादी तक,
जितनी रोक-टोक और ढांट-डपट अपने घरवालों से सहती है।
शादी के बाद सबका बदला पति से लेती है।

बाजार से दूध ले आओ

पत्नी: बाजार से 1 पैकेट दूध ले आओ, और हां अगर बाजार में नींबू दिखे तो 6 ले आना।
पति बाजार से 6 पैकेट दूध लेकर वापस आया।
पत्नी: 6 पैकेट दूध?
पति: हाँ 6 पैकेट लाया हूं क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे।

अब बताओ पति कहां तक गलत है,
ना विश्वास हो तो दोबारा पढ़ लो…

फ्री हो तो कपड़े धो लेना

पत्नी ने पति को फोन किया और बोला
अगर आप फ्री हो तो कपड़े धो लेना, नहीं तो मैं धो दूंगी…
पति अभी तक कंफ्यूज है कि आखिर पत्नी ने कहा क्या?

अगर मैसेज समझ नहीं आया तो मैं दोबारा आराम से पढ़ लेना

नव-युगल पति-पत्नी

नव-युगल पति-पत्नी पार्क में टहल रहे थे, तभी अचानक एक कुत्ता उनकी तरफ झपटा।
दोनों को लगा यह उन्हें काट लेगा, बचने का कोई तरीका ना सूझा तो पति ने पत्नी अपनी बाँहों में उठा लिया।

कुत्ता नज़दीक आकर रुका, कुछ देर भौंका
और फिर वापस भाग गया।

पति ने चैन की सांस ली और
बड़ी उम्मीद से पत्नी को गोद से नीचे उतारा
कि पत्नी उसे गले लगाएगी और प्यारा सा किस देगी…

पत्नी ने उसकी तमाम उम्मीदों पर पानी फेरते हुए चिल्लाई…

“मैंने आज तक लोगों को कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर या डंडा
फेंकते देखा था यह कैसा आदमी है जो कुत्ते को भगाने के लिए
अपनी बीवी को फेंकने के लिये तैयार था।”

शिक्षा:- शादी शुदा लोगो को अपनी बीवियों से कभी तारीफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर-मरीज़ हिंदी जोक्स, हंसना मना है

पत्नी ने पति का मोबाइल चेक किया

पत्नी ने पति का मोबाइल चेक किया
और उसमें जब ऐसा कुछ भी गलत नहीं मिला
तो अपना सिर पकड़कर बैठ गई और बोली
हे भगवान जब इसे कोई घास नहीं डालता तो मैं
इसके साथ जीवन कैसे गुजार रही हूं…

जाओ छत पर बैठो

पत्नी पति से: जाओ छत पर बैठो।
पति: पर छत पर तो बहुत धूप है
पत्नी: मैं बोली ना जाओ छत पर
पति: लेकिन क्या है छत पर?
पत्नी: है कुछ नहीं, तुम घर पर बैठे-बैठे मुझसे ज्यादा गोरे हो गए।

नोट की गड्डी

पति: मेरे ₹2000 के नोट की गड्डी नहीं मिल रही है उस पर लाल रंग का रबर बैंड लगाया था।
पत्नी: लो अपन रबर बंद, मरे जा रहे हैं।
और रूपये कहा है भाग्यवान…

डायमंड का नेकलेस

एक आदमी ने एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी को डायमंड का नेकलेस गिफ्ट किया
और पत्नी ने 6 महीने तक उससे बात नहीं की।
अरे भाई ऐसा क्यों?
दरअसल डील यही हुई थी।

राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।

LATEST DEALS FOR SEPTEMBER 2023

Team Rashtra Bandhu
Team Rashtra Bandhuhttps://www.rashtrabandhu.com
There are few freelance writers/ authors in the Rashtra Bandhu Team who make their articles available for publication on the portal.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments