लखनऊ। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे नौ-दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2023)’ में शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने का भारी उत्साह छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों में दिखाई दिया।इस अवसर पर प्रख्यात टी.वी. एवं फिल्म अभिनेत्री निशिगंधा वाड, फिल्म अभिनेता ईशान, फिल्म एवं टीवी कलाकार सुदेश बेरी एवं बाल कलाकार आरव शुक्ला ने बच्चों को अच्छी व शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने हेतु प्रेरित किया। ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन आज विभिन्न विद्यालयों के लगभग 15,000 से अधिक छात्रों ने अनेक प्रेरणादाई उत्कृष्ट फिल्मों से शिक्षा प्राप्त की जिसमे लेट्स मेक पीस, कलर पेन्सिल, केमिकल इण्डस्ट्रीज वर्सेज कोविड-19, गाड्स पॉवर हाउस, द स्पैरो, द मॉम इन द मून, कलर्ड डार्कनेस, पुल द बियर, फेमिली डिनर एवं भस्मासुर अनोखा पिटाराफिल्मे प्रमुख थी।
यह भी पढ़ें : ‘डिवाइन एजुकेशन’ से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकता है- डा. जगदीश गाँधी
आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री एवं टी.वी. कलाकार निशिगंधा वाड ने पत्रकारों से मुलाकात की बातचीत मे कहा कि अच्छी फिल्में बच्चों को अच्छा इंसान बनाती है, ऐसे में सी.एम.एस. का यह बाल फिल्म महोत्सव बच्चों को अच्छी फिल्मों की ओर आकर्षित करने का बढ़िया जरिया है। फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. का यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव लखनऊ में ही नहीं अपितु पूरे देश में लोकप्रिय हो रहा है और बड़ी-बड़ी फिल्म हस्तियाँ व अन्य अनेक विद्वजन यहाँ पधारकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर आर. के. सिंह ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक ‘प्रथम आगत प्रथम स्वागत’ के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमंत्रित हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS