लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा CMS गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि ‘डिवाइन एजुकेशन’ से ही हम बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। घर एवं विद्यालय में ईश्वरमय वातावरण होना चाहिए तभी हम शिक्षक, अभिभावक व विद्यालय तीनों मिलकर बच्चों को सही रास्ते पर ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एकता के विचार बचपन में ही बच्चों को देने चाहिये: डा. जगदीश गाँधी
इससे पहले, डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों ने प्रार्थना नृत्य, कव्वाली, एरोबिक्स, लघु नाटिका, दादा-दादी एक्शन डांस आदि विभिन्न कार्यक्रमों ने अभिभावकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। समारोह में विद्यालय के छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व समाज की सेवा पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये एवं विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक शिक्षा का शानदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: विश्व के प्रत्येक बच्चे को एक विश्व भाषा का ज्ञान होना चाहिए: डॉ. गाँधी
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए CMS महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ बच्चों में निहित क्षमताओं को विकसित करने एवं आध्यात्मिक, सामाजिक तथा भौतिक ज्ञान से परिपूर्ण ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
राष्ट्र-बंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।