वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने कहा है कि, वह एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने के लिए विचार कर रहे हैं। एलन मस्क ने कहा है कि वो बोलने की आजादी और लोगों की स्वतंत्रता के बड़े पक्षधर हैं, इसीलिए खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लांच करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
लाएंगे नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
दरअसल एलन मस्क से ट्वीटर पर एक सवाल पोस्ट करते हुए पूछा था कि “क्या ट्वीटर पर उपयोगकर्ताओं को बोलने की आजादी मिलती है?” एलन मस्क ने अपने ट्वीटर फोलोवर्स से काफी सावधानी पूर्वक इस सवाल का जवाब देने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि वो इस सवाल को लेकर काफी गंभीर हैं। इस सवाल के बाद एलन मस्क से एक ट्वीटर यूजर ने पूछा कि क्या आप अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार कर रहे हैं, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने कहा कि “फ्री स्पीच मेरी टॉप प्रायोरिटी है” और वहां पर “प्रोपेगेंडा कम से कम होना चाहिए”। एलन मस्क ने कहा कि “मैं इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रहा हूं।”
यह भी पढ़ें: WhatsApp Tips: व्हाट्सएप पर बड़ी वीडियो फाइल कैसे भेजे? आइये जानते हैं
Twitter के मुखर आलोचक हैं एलन मस्क
Twitter और उसकी नीतियों के मुखर आलोचक हैं एलन मस्क। उन्होंने पहले एक ट्विटर पोल किया जिसमें उपयोगकर्ताओं से पूछा गया था, कि क्या उनका मानना है कि ट्विटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांत का सख्ती से पालन करता है? उन्होंने उपयोगकर्ताओं से “सावधानीपूर्वक” वोट करने का भी आग्रह किया क्योंकि “इस सर्वेक्षण के परिणाम महत्वपूर्ण होंगे।” इस वोटिंग पोल में 70 प्रतिशत यूजर्स ने ‘ना’ में मतदान किया। मतदान खत्म होने के बाद एलन मस्क ने लिखा कि, “यह देखते हुए कि ट्विटर वास्तविक सार्वजनिक टाउन स्क्वायर के रूप में कार्य करता है और फ्री स्पीच सिद्धांतों का पालन करने में विफल रहा है, जिससे मूल रूप से लोकतंत्र कमजोर होता है। क्या किया जाए?” उन्होंने मतदान समाप्त होने के बाद ट्विटर पर लिखा। “क्या एक नए मंच की आवश्यकता है?”
प्रोपेगेंडा पर दिया बयान
एलन मस्क से जब कहा कि रूसी न्यूज संगठन युद्ध को लेकर प्रोपेगेंडा फैला रहा हैं और इस पर आपका क्या कहना है। फिर एलन मस्क ने कहा कि दुनिया के सभी न्यूज आंशिक तौर पर प्रोपेगेंडा की ही हिस्सा होते हैं और कुछ ऐसे होते हैं, जो दूसरे से ज्यादा प्रोपेगेंडा फैलाते हैं, तो कुछ कम। इसके साथ ही अरबपति कारोबारी ने यूक्रेन संकट के दौरान तेल और गैस को लेकर भी अहम ऐलान किया है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS