लखनऊ। आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने CMS राजेन्द्र नगर (द्वितीय) कैम्पस के उन मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जिन्होंने वार्षिक परीक्षा में टॉप किया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले छात्रों एवं साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को भी विशेष रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इन सभी छात्रों को आज विद्यालय द्वारा CMS गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: बच्चों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास विद्यालय व अभिभावक मिलकर करें: डा. जगदीश गाँधी
दीप प्रज्वलन समारोह से कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा समां बाँधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। आध्यात्मिक गुणों से भरे कार्यक्रम को देखकर गद्गद हो उठे। इससे पहले, दीप प्रज्वलन समारोह से कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ हुआ।
यह भी पढ़ें: PCS बने CMS के तीन मेधावी छात्र
इस अवसर पर CMS राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या शमीम सिंह ने कहा कि एक सामाजिक संस्था के रूप में स्कूल का उत्तरदायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं व्यापक है। स्कूल पर बालक को एक अच्छा इंसान बनाने की जिम्मेदारी होती है और यह पुनीत कार्य अभिभावकों के सहयोग से ही संभव है। भौतिक ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक व नैतिक ज्ञान की शिक्षा ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बना सकती है तथापि यही छात्र आगे चलकर सामाजिक उत्थान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS