लखनऊ, 5 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 18 कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने एहसास फाउण्डेशन के साथ मिलकर एक मानवीय कार्य कर यह सिद्ध कर दिया है कि CMS छात्र न केवल पढ़ाई में अपितु सामाजिक व मानवीय कार्यो में भी अग्रणी है। CMS छात्रों ने इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण कर एक मिसाल पेश की है। सर्द रात में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों ने कम्बल पाकर राहत की सांस ली और इस पुनीत कार्य हेतु खुले दिल से छात्रों को आशीर्वाद दिया।
कंबल वितरण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का रखा गया पूरा ध्यान-
कंबल व गर्म कपड़ों के वितरण के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया। उक्त जानकारी CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस चैरिटी ड्राइव के अन्तर्गत CMS कानपुर रोड, आर.डी.एस.ओ., आनन्द नगर एवं स्टेशन रोड कैम्पस के छात्रों ने चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में कंबल वितरण किया जबकि CMS महानगर व इन्दिरा नगर कैम्पस के छात्रों ने गोल मार्केट, CMS अशर्फाबाद, चौक एवं राजेन्द्र नगर (प्रथम) कैम्पस के छात्रों ने मेडिकल कालेज चौराहे पर गरीब व जरूरतमंदों की मदद की।
इसी प्रकार CMS अलीगंज, राजाजीपुरम व राजेन्द्र नगर कैम्पस के छात्रों द्वारा परिवर्तन चौक पर जबकि CMS गोमती नगर कैम्पस के छात्रों द्वारा गोमती नगर क्षेत्र में चैरिटी ड्राइव आयोजित की।
यह भी पढ़ें:
Republic Day Parade, प्रेम और धार्मिक एकता का संदेश देगी CMS की झाँकी
हमें मानवतावादी विश्व नागरिक तैयार करना होगा- डॉ. जगदीश गाँधी
CMS संस्थापिक ने छात्रों के इस नेक कार्य हेतु दी बधाई-
CMS संस्थापिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी एवं संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने CMS छात्रों को इस नेक कार्य हेतु बधाई दी है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS