लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन द्वारा ‘ओपेन डे समारोह (Open Day Festival)’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों व अभिभावकों को कैम्ब्रिज सेक्शन के अनूठे पाठ्यक्रम व शिक्षण पद्धति से अवगत कराया गया। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों, छात्रों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया एवं विद्यालय द्वारा छात्रों को उपलब्ध करायी जा रही आधुनिकतम इन्फ्रास्ट्रक्चर व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
समारोह की खास बात रही कि अभिभावकों ने कैम्ब्रिज सेक्शन की अनूठी शिक्षा पद्धति से अवगत होकर यह जाना कि वैश्विक दृष्टिकोण से युक्त शिक्षा उनके बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक होकर भावी पीढ़ी को सफलता के उच्चतम सोपान पर पहुँचा सकती है।
यह भी पढ़ें: CMS छात्रा श्रेया श्रीवास्तव I.E.S. में चयनित अखिल भारतीय स्तर पर अर्जित की 25वीं रैंक
Open Day Festival का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ
ओपेन डे समारोह (Open Day Festival) का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त छात्रों ने इंग्लिश स्पीकिंग, मेन्टल मैथ्स, साइंस एक्सपेरीमेन्ट्स, मोरल वैल्यूज, सेल्फ एक्सप्रेशन, रेसीटेशन, योगा, चित्रकला, गीत-संगीत आदि में अपने हुनर का जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए प्रख्यात शिक्षाविद् व CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि CMS में शिक्षा के माध्यम से ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिसके द्वारा प्रत्येक बालक ईश्वर की शिक्षाओं का पालन करें और इस बात को आत्मसात कर सकें कि मानव जाति की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। CMS गोमती नगर की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा, प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी एवं कैम्ब्रिज सेक्शन की कोआर्डिनेटर मसीरा आरिफ ने विद्यालय की गतिविधियों में सहयोग हेतु अभिभावकों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें: World Peace Festival: चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व शान्ति महोत्सव शुरू
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS