World Peace Festival: चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व शान्ति महोत्सव शुरू

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शांति महोत्सव (World Peace Festival) ‘कॉन्फ्लुएन्स-2022’ का आज भव्य ऑनलाइन उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। CMS प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रो. किंगडन ने कहा कि ज्ञान व्यक्ति को शक्ति प्रदान करता है, किन्तु इस ज्ञान का कहीं दुरूपयोग न हो, इसके लिए शान्ति की शिक्षा का विशेष महत्व है। अतः यह आवश्यक है कि हम बच्चों को मानवीय गुणों से परिपूर्ण करें और एकता व शान्ति के विचार उन्हें बचपन से ही दें।
World Peace Festival, कॉन्फ्लुएन्स-2022 का आयोजन 6 से 9 अप्रैल तक
‘कॉन्फ्लुएन्स-2022 (Confluence-2022)’ का आयोजन 6 से 9 अप्रैल तक किया जा रहा है, जिसमें भारत व रूस के लगभग 35 विद्यालयों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। इस महोत्सव में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों हेतु विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं, इस अवसर पर CMS के मेधावी छात्रों ने सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति का आलोक बिखेरते अनेक शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह भी पढ़ें: आध्यात्मिक शिक्षा से बच्चों में होता है बुद्धिमत्ता व ज्ञान का विकास: डा. जगदीश गाँधी
CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने अपने सारगर्भित अभिभाषण में कहा कि भारत विश्व का जगत गुरू है और हमें अपनी सभ्यता, संस्कृति एवं संविधान के अनुरूप सारी वसुधा को कुटुम्ब बनाना है। CMS संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने भी प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद दिया। ‘कॉन्फ्लुएन्स-2022’ की संयोजिका एवं CMS इन्दिरा नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या रुचि भुवन जोशी ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।