लखनऊ, 29 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), महानगर कैम्पस की छात्रा श्रेया श्रीवास्तव ने इण्डियन इंजीनियरिंग सर्विस (I.E.S.) में चयनित होकर लखनऊ का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है। इस अत्यन्त प्रतिष्ठित परीक्षा में श्रेया ने अखिल भारतीय स्तर पर 25वीं रैंक अर्जित की है। श्रेया ने इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व CMS के शिक्षकों को दिया है। यह परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (U.P.S.C.) द्वारा आयोजित हुई, जिसके परिणाम आज ही में घोषित किये गये हैं।
डा. जगदीश गाँधी ने श्रेया की अभूतपूर्व सफलता पर बधाई दी
I.E.S. भारत सरकार की अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी भर्ती प्रतियोगिता है, जिसमें देश भर के लाखों छात्र प्रतिवर्ष चयनित होने का सपना देखते हैं, ऐसे में इस अत्यन्त प्रतिस्पर्धी परीक्षा में चयन हेतु अत्यन्त उच्च स्तरीय प्रतिभा, ज्ञान व मेधात्व की आवश्यकता होती है। CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने श्रेया की अभूतपूर्व सफलता पर बधाई देते हुए उसके अत्यन्त उज्जवल भविष्य की कामना की है। डा. गाँधी ने विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया है, जिनके अथक परिश्रम की बदौलत विद्यालय के छात्र उच्च सफलताएं अर्जित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: PCS बने CMS के तीन मेधावी छात्र
श्रेया CMS महानगर कैम्पस की अत्यन्त प्रतिभाशाली छात्रा है, जिसने वर्ष 2015 में 99.25 प्रतिशत अंकों के साथ I.S.C. (कक्षा-12) की परीक्षा उत्तीर्ण की। CMS से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त श्रेया ने M.N.I.T. से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की एवं वर्तमान में एक प्रतिष्ठित कम्पनी में कार्यरत हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।