लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपने दूसरे कार्यकाल के तहत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने आज अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक बुलाई। बैठक के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, ‘हम लोगों ने नवगठित सरकार का पहला निर्णय लिया है। कोरोना काल में जो प्रधानमंत्री अन्न योजना शुरू हुई थी और जिसके तहत देश की 80 करोड़ जनता को इसका लाभ मिल रहा था, वो योजना उत्तर प्रदेश में अगले तीन महीनों तक जारी रहेगी। पहले यह योजना मार्च 2022 तक ही थी, लेकिन हमारी सरकार ने इसे बढ़ा दिया है।’
यह भी पढ़ें: Toll Pass: आधार कार्ड से बनेगा टोल पास, इन लोगों को मिलेगी छूट
Yogi Cabinet 2.0, योगी कैबिनेट का पहला फैसला
सीएम योगी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री अन्न योजना के जरिए खाद्यान्न के साथ दाल, नमक, चीनी आदि का पैकेट भी दिया जा रहा था। अब अगले 3 महीनों तक प्रदेश के 15 करोड़ लोगो को यह लाभ मिलता रहेगा।” प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सुरेश खन्ना सहित अन्य मंत्री गण मौजदू रहे।
नए मंत्रिमंडल में कुल 52 मंत्रियों ने शपथ ली
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी आदित्यनाथ के साथ इस बार भी सरकार में दो डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बनाए गए हैं। वहीं, योगी आदित्यनाथ के नए मंत्रिमंडल में कुल 52 मंत्रियों ने शपथ ली है, जिनमें इस बार कई नई चेहरों को जगह दी गई है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS