JioDive VR Headset Launched: अगर आप घर बैठे सिनेमाहाल जैसी मूवी और स्टेडियम जैसे IPL का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपके लिए Jio का VR हेडसेट अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दरअसल जियो ने अपना नया VR हेडसेट लॉन्च कर दिया है, जो 360 डिग्री व्यू-एंगल के साथ आ रहा है। दावा है कि, इस नए Jio VR Headset की मदद से यूजर्स 100 इंच तक के साइज की वर्चुअल स्क्रीन पर क्रिकेट, मूवी, आदि का आनंद उठा सकेंगे।
JioDive VR Headset के विशेषताएं
Jio का ये VR Headset 6.7 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन के साथ काम करेगा। इसे आप वाइड रेंज स्मार्टफोन के साथ भी जोड़ सकते हैं। इस डिवाइस में iPhone और Android स्मार्टफोन को शामिल किया गया हैं। JioDive VR Headset में यूजर्स 4.7 इंच और 6.7 इंच के स्मार्टफोन का यूज कर सकेंगे। JioDive VR Headset सैमसंग, रियलमी, वीवो, ऐपल, वनप्लस, शाओमी, पोको, और नोकिया जैसे स्मार्टफोन को भी सपोर्ट करेगा। इसमें 100 इंच व्यू-एंगल साइज दिया जा रहा है जो होम थियेटर मोड और 360 डिग्री स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करेगा। नए JioDive VR Headset को चलाने के लिए यूजर्स को फोन में इस ऐप इंस्टॉल करना होगा।
यह भी पढ़ें: AI Spam Filter: TRAI ने किया बड़ा बदलाव, फर्जी मैसेज व कॉल से मिलेगा छुटकारा
JioDive VR Headset की कीमत
JioDive VR Headset की शुरुआती कीमत भारत में 1,299 रुपये रखी गई है। इस हेडसेट को आप जियो की ऑफिशियल वेबसाइट और JioMart से आर्डर कर सकते हैं। वहीं इस हेडसेट को Paytm सहित कई अलग अलग वॉलेट से खरीदतें है तो आपको एक निर्धारित कैशबैक भी मिल सकता है। इसके अलावा ग्राहक इस पर 100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर का लाभ ले सकते हैं। वहीं JioMart वेबसाइट की मानें तो इस प्रोडक्ट की MRP. 2,499 रुपये है, जिस पर 1,200 रुपये तक का भारी छूट दी जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 1,299 रुपये हो जाती है। इसके अलावा कंपनी फ्री डिलिवरी ऑफर भी दे रही है। साथ ही जिओमार्ट के फर्स्ट ग्राहकों को कुछ कूपन डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं, जिसकी जानकारी जिओमार्ट की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।