AI Spam Filter: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ऐसा नियम लाया है कि अब फर्जी मैसेज व कॉल से छुटकारा मिल जाएगा। अब यूजर्स को कॉल-मैसेज आते ही पता चल जाएगा कि ये फर्जी है। TRAI ने फर्जी कॉल, प्रमोशनल कॉल और SMS के लिए नियमों में नए बदलाव किए हैं।
नया नियम आज यानी 1 मई 2023 से लागू हो जाएगा। लोगों को फर्जी कॉल से बचाने के लिए ट्राई एक AI को सेटअप करेगा। जिससे यूजर्स फर्जी कॉल और SMS से सुरक्षित रहेगा। टेलीकॉम अथॉरिटी ने सभी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्मार्टफोन कॉल और मैसेजिंग सेवा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगाएं। इस फिल्टर डिवाइस की मदद से फर्जी और परेशान करने वाली कॉल और SMS की पहचान की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud Money Refund: ऑनलाइन फ्रॉड के हो गए शिकार? तो ऐसे मिलेंगे पैसे वापस
AI फ़िल्टर ऐसे करेगा मदद?
स्मार्टफोन यूजर इन दिनों फेक SMS व काल्स से परेशान है। इस फेक और प्रमोशनल कॉल्स से बचने में ट्राई का AI सिस्टम मदद करेगा। टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio और Bharti Airtel ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे जल्द ही AI फिल्टर सेवा शुरू करेंगी। ट्राई ने घोषणा करते हुए कहा कि यह सुविधा आज से ही शुरू हो जाएगी।
मोबाइल फोन पर कॉलर की फोटो व नाम होगा प्रदर्शित
बताया जा रहा है कि TRAI पिछले कुछ समय से फेक कॉल्स व मैसेज को रोकने के लिए काम कर रहा है। TRAI ने मांग करते हुए कहा कि मोबाइल नंबर पर आने वाले प्रमोशनल कॉल बंद कर दें। नये फीचर्स के तहत मोबाइल फोन पर कॉलर की फोटो और नाम प्रदर्शित होने लगेगा। जिससे यूजर्स को पता चल सकेगा कि कौन कॉल कर रहा है।
बता दें, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी दूरसंचार कंपनियां गोपनीयता की चिंताओं के कारण अपने नेटवर्क पर नई AI तकनीक लाने में हिचकिचा रही हैं। यूजर्स के नंबर पर फर्जी कॉल और संदेशों को रोकने के लिए 1 मई से AI फ़िल्टर लागू किया जाएगा।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS