अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन 2022, विभिन्न देशों के 120 से अधिक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्य न्यायाधीश प्रतिभाग करेंगे
लखनऊ, 28 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 23वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’18 से 22 नवम्बर 2022 तक CMS कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, न्यायमंत्री, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 50 देशों के 120 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् लखनऊ पधार रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इण्डिया स्कूल रैंकिंग में CMS प्रदेश में नम्बर वन
यह जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों को दी। इस ऐतिहासिक सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए डा. गाँधी ने कहा कि विभिन्न देशों के न्यायविद व अन्य प्रख्यात हस्तियाँ 16 नवम्बर को दिल्ली पधारेंगे एवं ताजमहल का दीदार करने आगरा जायेंगे। इसके उपरान्त, दिल्ली लौटकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे एवं नई दिल्ली स्थित कान्स्टीट्यूशन क्लब में सम्मेलन के प्रथम सत्र को सम्बोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: CMS प्रधानाचार्या आभा अनन्त मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित
अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश, 50 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् कर रहे हैं प्रतिभाग
18 नवम्बर को विभिन्न देशों के न्यायविद् व अन्य प्रख्यात हस्तियाँ लखनऊ पधारेंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जिन 50 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् आदि प्रतिभाग कर रहे हैं, उनमें अल्बानिया, अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, ऑस्ट्रेलिया, अज़रबैजान, बेनिन, बोलीविया, ब्राजील, कैमरून, कोमोरोस, कोस्टारिका, कोटे डी आइवर, क्रोएशिया, इक्वाडोर, मिस्र, इस्वातिनी (स्वाज़ीलैंड), फिजी, गुयाना, हैती, इटली, जापान, जॉर्डन, किर्गिज़ रिपब्लिक, लेसोथो, लेबनान, लीबिया, मेडागास्कर, मलावी, मॉरीशस, मॉरिटानिया, मेक्सिको, म्यांमार, नीदरलैंड्स, पेरू, रोमानिया, रूस, साओ टोम और प्रिंसिपे, सर्बिया, सोमालिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, दक्षिण सूडान, सूरीनाम, स्विट्ज़रलैंड, तंजानिया, थाईलैंड, अमेरिका, वेनेजुएला, जाम्बिया एवं भारत प्रमुख हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS