सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन के कक्षा-5 के छात्र अधोक्षज शुक्ला ने हिमालय की केदारकंठ चोटी फतह करने का रिकार्ड। अधोक्षज ने सबसे कम उम्र में हिमालय की केदारकंठ चोटी फतह करने का रिकार्ड बनाकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। हिमालय की केदारकंठ चोटी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है, जिसकी ऊँचाई 12,500 फिट है।
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने छात्र के साहस व दृढ़संकल्प की करी प्रशंसा
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने CMS के इस प्रतिभाशाली छात्र के साहस व दृढ़संकल्प की प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। केदारकांठ की चोटी पर चढ़ना आसान नहीं है क्योंकि पूरा रास्ता बेहद खड़ी चढ़ाई का है और पर्वत शिखर के करीब चढ़ाई अत्यन्त मुश्किल है। ऐसे में, CMS के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपने साहस, शारीरिक क्षमता तथा आत्मविश्वास का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अपने नाम की।
पर्यावरण के प्रति CMS के इस छात्र की जागरूकता और पहाड़ों को कूड़े व प्रदूषण से बचाने के उसके जुनून व दृढ़ संकल्प को देखते हुए उसे पर्वतारोहण के इस अभियान में ग्रुप इन्वायर्नमेन्ट लीडर बनाया गया था। पर्वतारोहण का यह अभियान हॉस्टल एसोसिएशन के अन्तर्राष्ट्रीय संघ ‘वाई.एच.ए.आई.’ के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें: राजाजीपुरम को मिला “अर्थियन पर्यावरण मित्र पुरस्कार”
CMS अपने छात्रों को उनकी रूचि के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में CMS के छात्र राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ का गौरव बढ़ा रहे हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।