लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के इण्टरनेशनल रिलेशन्स डिपार्टमेन्ट के तत्वावधान में ‘सिविल सर्विस कॉन्क्लेव’ का भव्य ऑनलाइन आयोजन सम्पन्न हुआ। CMS के पूर्व छात्र एवं राज्यसभा सदस्य डा. सुधांशु त्रिवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। कॉन्क्लेव में CMS के कई पूर्व छात्रों एवं वर्तमान में आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस अधिकारी के रूप में देश को अपनी सेवायें दे रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने CMS के अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए छात्रों को सारगर्भित विचारों व अनुभवों से रूबरू कराया, साथ ही साथ उज्जवल भविष्य हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन भी प्रदान किया। इससे पहले, CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य हस्तियों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें: बच्चों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें- डा. जगदीश गाँधी
जय जगत की विचारधारा आज पूरे विश्व में फैल रही
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डा. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सदस्य ने कहा कि मेरे लिए बड़े हर्ष का विषय है कि CMS की जय जगत की विचारधारा आज पूरे विश्व में फैल रही है। CMS के जो भी छात्र आज उच्च पदों पर हैं, उनकी महती जिम्मेदारी है कि सारे विश्व का कल्याण, विश्व मानवता का उत्थान एवं वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार करने में योगदान दें।
ह भी पढ़ें: सबसे कम उम्र में हिमालय की केदारकंठ चोटी फतह करने का रिकार्ड बनाया CMS छात्र ने
CMS आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है
इस अवसर पर CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि CMS के सारे ही पूर्व व वर्तमान छात्र हमारा गौरव हैं। हमारे इन्हीं छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के कठिन परिश्रम की बदौलत CMS आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है। इस अवसर पर CMS संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी, CMS प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, CMS के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर रोशन गाँधी एवं ‘सिविल सर्विस कॉन्क्लेव’ के संयोजक व CMS के इण्टरनेशनल रिलेशन्स डिपार्टमेन्ट के हेड डा. शिशिर श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS