लखनऊ। इस बार CMS विद्यालय के सर्वाधिक चार छात्र IAS में चयनित हुए हैं। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS) के चार छात्रों ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। इन छात्रों में यशार्थ शेखर (12वीं रैंक), अनुजा त्रिवेदी (241वीं रैंक), आयुष कुमार शिहारे (391वीं रैंक) एवं स्पर्श वर्मा (644वीं रैंक) शामिल हैं। CMS के इन सभी होनहार छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर पूरे CMS परिवार को गर्व है, जिन्होंने अपनी मेधा, प्रतिभा व लगन से CMS के स्वर्णिम इतिहास में नया कीर्तिमान जोड़ा है एवं पूरे देश में CMS का नाम रोशन किया है।
CMS जनसम्पर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि CMS के इन मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा CMS के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है। इन छात्रों का कहना है कि CMS का प्रेरणादायी शैक्षिक वातावरण छात्रों को उत्साह से भर देता है।
डा. जगदीश गाँधी ने छात्रों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर की
CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इन होनहार छात्रों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि ये मेधावी छात्र CMS की फिलासफी के अनुसार वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को अपने कर्म क्षेत्र में सेवा काल के दौरान सारे विश्व में फैलायेंगे और सम्पूर्ण विश्व को एकता के सूत्र में पिरोने में अपना योगदान देंगे। डा. गाँधी ने CMS के कर्तव्यपरायण शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि CMS के इन शिक्षकों के द्वारा ही इन मेधावी छात्रों की नींव मजबूत हुई है। यह उसी का प्रतिफल है कि CMS छात्र प्रतिवर्ष IAS, इन्जीनियरिंग, मेडिकल व अन्य व्यावसायिक सेवाओं में भारी संख्या में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
LATEST DEALS FOR SEPTEMBER 2023