लखनऊ, 7 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान, CMS अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप व CMS राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय को शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्टता व अतुलनीय योगदान हेतु लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट स्थित डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में सम्मानित किया। इस भव्य सम्मान समारोह में DM गंगवार ने CMS की तीनों प्रधानाचार्याओं को प्रशस्ति पत्र, शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें: CMS प्रधानाचार्या आभा अनन्त मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित
CMS प्रधानाचार्याओं के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्रों ने इस वर्ष की आई.सी.एस.ई. व आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षाओं में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस वर्ष आई.सी.एस.ई. व आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षाओं में CMS 59 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है जबकि 4000 से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। इसके अलावा, आई.ए.एस., पी.सी.एस., जे.ई.ई., नीट, निफ्ट, क्लैट आदि विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में CMS छात्रों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से लखनऊ का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें: शिक्षक सम्मान समारोह, CMS पूरे देश में उच्चकोटि की शिक्षा के लिए विख्यात है: ब्रजेश पाठक
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस उपलब्धि पर CMS प्रधानाचार्याओं को हार्दिक बधाई देते हुए भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में योगदान हेतु आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS