लखनऊ। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में CMS द्वारा ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का शानदार आयोजन CMS गोमती नगर ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मार्ल्यापण से हुआ। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने CMS शिक्षकों को उनकी अतुलनीय सेवाओं के लिए नगद पुरस्कारों व उपहारों से सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें:CMS छात्रों के मानवतावादी वैश्विक दृष्टिकोण को संस्था ‘जनरेशन ग्लोबल’ ने सराहा
टीचर्स मिशन मोड पर काम करते हैं
शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक, ने कहा कि पूरे देश में CMS अत्यन्त उच्चकोटि की शिक्षा के लिए विख्यात है। अभिभावक जानते हैं कि बच्चा यदि CMS पहुंच जाता है तो वह अवश्य ही अपना लक्ष्य हासिल कर लेगा। यह उपलब्धि CMS के विद्वान शिक्षकों की बदौलत संभव हो पायी है। यहाँ के टीचर्स मिशन मोड पर काम करते हैं और CMS में सभी कार्यकर्ताओं के लिए शिक्षा एक मिशन है। CMS शिक्षक वास्तव में बधाई के पात्र हैं।
यह भी पढ़ें: योग प्रतियोगिता में CMS छात्राओं ने जीते तीन गोल्ड मेडल
शिक्षकों के माता-पिता का सम्मान भी सम्मान किया गया
इस अवसर पर कुल मिलाकर, CMS के लगभग 3000 शिक्षकों व कार्यकर्ताओं को डेढ़ करोड़ रूपये के नगद पुरस्कारों व उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के माता-पिता का सम्मान भी सम्मान किया गया। CMS गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की शिक्षिका पूनम सभरवाल एवं महानगर कैम्पस की शिक्षिका बरखा सिन्हा को वर्ष 2021-22 की सर्वश्रेष्ठ शिक्षका घोषित किया गया तथापि दोनों शिक्षिकाओं के माता-पिता को फलों-फूलों से तौलकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: शूटिंग प्रतियोगिता में CMS छात्रों ने जीते प्रथम पुरस्कार
डा. जगदीश गाँधी ने शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर CMS शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में चार-चाँद लगा दिये। CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, CMS प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के विद्वान एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने CMS शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज CMS जिस मुकाम पर खड़ा है, निःसंदेह उसका श्रेय आप सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्याओं को जाता है। इससे पहले शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में CMS शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण का जोरदार संदेश दिया।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS