लखनऊ सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा CMS गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद की प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: ‘डिवाइन एजुकेशन’ से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकता है- डा. जगदीश गाँधी
CMS. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अभिभावकों को संबोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा बालक को व्यक्तिगत तथा सामाजिक दोनों क्षेत्रों में रचनात्मक विकास हेतु प्रेरित करती है। यदि समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन उत्पन्न करना है तो शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा। इस भव्य समारोह में विद्यालय के छात्रों ने स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, योगा, गीत-संगीत, समूह गान, कव्वाली, दादा-दादी सांग आदि विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा को जोरदार प्रदर्शन किया। समारोह के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संविदा अधिकारी ने अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS