लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के तीन मेधावी छात्रों रूशदा खान, जैनब हैदर एवं अहसान सिराज खान ने अखिल भारतीय डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। प्रथम राउण्ड में शानदार प्रदर्शन करने के उपरान्त ये छात्र अब द्वितीय राउण्ड में अपने मेधात्व का परचम लहरायेंगे।
यह भी पढ़ें: बच्चों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें- डा. जगदीश गाँधी
डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग भारत की सबसे बड़ी अन्तर-विद्यालयी क्विज प्रतियोगिता
उक्त जानकारी CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता डिस्कवरी नेटवर्क चैनल्स एवं शैक्षिक एप ‘बाइजूज’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई। डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता (D.S.S.L.) भारत की सबसे बड़ी अन्तर-विद्यालयी क्विज प्रतियोगिता है, जिसके प्रथम राउण्ड में देश के सभी 29 राज्यों एवं केन्द्र शाषित प्रदेश के 23000 से अधिक विद्यालयों के लगभग 60 लाख छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के उपरान्त CMS के इन मेधावी छात्रों ने द्वितीय राउण्ड की प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने CMS छात्रों को उनकी अभूतपूर्व प्रतिभा हेतु पुरष्कृत कर सम्मानित किया। CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इन मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है।
यह भी पढ़ें: PCS बने CMS के तीन मेधावी छात्र
CMS छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में गढ़ रहे हैं नये-नये कीर्तिमान
हरि ओम शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए CMS अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है। छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए CMS में पूरे वर्ष विभिन्न विषयों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिससे छात्रों में आधुनिकता ज्ञान के साथ ही आत्मविश्वास का भी विकास होता है। यही कारण है कि CMS छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये नये कीर्तिमान गढ़ रहे हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS