शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। छत्तीसगढ़ सरकार बड़े स्तर पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 6 मई 2023 से शुरू हो जाएगी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा अपना आवेदन भेज सकते है।
कुल 12,489 पदों पर शिक्षकों की भर्ती
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 12489 पदों पर शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली है। इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर साधा की है, जारी हुए ट्विवट के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग 12,489 शिक्षकों की भर्ती करेगा जिसमें से 6,285 सहायक शिक्षक 5,772 शिक्षक, 432 व्याख्याताओं के पदों पर भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Earn From Home: घर बैठे कमाएं पैसा, ये हैं बेहतर तरीके
भर्ती के लिए अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जारी हुए नोटिस को जरूर पढ़ना चाहिए। आवेदन के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
ऐसे करें आवेदन
– सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
– शिक्षक भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन का विकल्प चुने।
– अपना पंजीकरण करें।
– आवेदन पत्र भरकर शुल्क का भुगतान करें।
– सारी डिटेल्स पूरा हो जाने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– कन्फर्मेशन रसीद डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें ताकि आगे जरूरत पड़ने पर उपलब्ध हो सके।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS