लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS) के पूर्व छात्र सुमित गलवानी को अमेरिका के अत्यन्त प्रतिष्ठित मैक्स प्लैंक होम्बोड्ट मेडल (Max Planck-Humboldt Medal) से सम्मानित किया गया है। सुमित को यह सम्मान माइक्रोसाफ्ट एक्सेल में ‘फ्लैश फिल फीचर’ के अविष्कार हेतु प्रदान किया गया है, जो एक निर्धारित पैटर्न की पहचान कर एक्सेल कॉलम में डेटा को स्वतः सम्मिलित करता है, साथ ही यह भी सुनिश्चित करता है कि स्वतः भरा हुआ डेटा अन्य एक्सेल कॉलम से किस प्रकार सम्बन्धित है।
सुमित माइक्रोसाफ्ट कम्पनी में पार्टनर रिसर्च मैनेजर रूप में हैं कार्यरत
सुमित CMS आनन्द नगर व आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के मेधावी छात्र रहे हैं एवं वर्तमान में कम्प्यूटर वैज्ञानिक के तौर पर आम जनता के विचारों को अपने शोध में शामिल करते हैं। सुमित गलवानी अमेरिका की माइक्रोसाफ्ट कम्पनी में पार्टनर रिसर्च मैनेजर एवं कम्प्यूटर वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं, जिन्होंने इन्टेन्ट अण्डरस्टैंडिंग, प्रोग्रामिंग बाई एक्जाम्पल एवं प्रोग्रामिंग बाई नेचुरल लैंग्वेज आदि तकनीकों का अविष्कार कर अपनी प्रतिभा व मेधात्व का परचम सारी दुनिया में लहराया है।
यह भी पढ़ें: CMS छात्रा श्रेया श्रीवास्तव I.E.S. में चयनित अखिल भारतीय स्तर पर अर्जित की 25वीं रैंक
डा. जगदीश गाँधी ने सुमित गलवानी की उपलब्ध्यिों पर प्रसन्नता व्यक्त की
सुमित को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड व सम्मान से नवाजा जा चुका है। CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने CMS के पूर्व छात्र सुमित गलवानी की उपलब्ध्यिों पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। एक अनौपचारिक बातचीत में सुमित ने कहा कि CMS में होने वाले इण्टर-कैम्पस प्रतियोगिताओं ने मुझे भविष्य की सफलता के लिए तैयार किया, जिसका परिणाम रहा कि आई.आई.टी. कानपुर में मुझे प्रेसीडेन्ट गोल्ड मेडल (President’s Gold Medal) से नवाजा गया। इसी कड़ी में, माइक्रोसाफ्ट में कार्य करते हुए मुझे बेस्ट डॉक्टरल डिजर्टेशन अवार्ड एवं रोबिल मिलर यंग रिसर्चर अवार्ड से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें: Spiritual Education, आध्यात्मिक शिक्षा से बच्चों में होता है बुद्धिमत्ता व ज्ञान का विकास: डा. जगदीश गाँधी
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS