लखनऊ, 5 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के प्रतिभाशाली छात्र प्रबल अग्रवाल को कम्प्यूटर साइंस की उच्चशिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी (Deakin University of Australia) द्वारा 1,37,600 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। प्रबल को यह स्कालरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी।
Deakin University of Australia के अलावा इन विश्वविद्यालयों से आमंत्रण-
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस मेधावी छात्र को आस्ट्रेलिया, अमेरिका, इंग्लैण्ड एवं आयरलैण्ड के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा भी स्काॅलरशिप के साथ उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है, जिसमें आस्ट्रेलिया की स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (Swinburne University of Technology), अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी (University of Cincinnati) एवं मुहलेनबर्ग कालेज (Muhlenberg College), इंग्लैण्ड की क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट (Queen’s University Belfast), यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन (University of East London), यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल (University of Bristol) एवं यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रीनविच (University of Greenwich) एवं आयरलैण्ड का डंडल्क इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (Dundalk Institute of Technology, Ireland) शामिल है।
इस प्रकार, CMS के एक और प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्कालरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है।
CMS के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों प्रतिवर्ष होते हैं चयनित –
हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष CMS के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक CMS के 45 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके है, जिनमें से अधिकतर को स्कालरशिप प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़ें : CMS Founders, डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी ने घोषित की अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति
उन्होंने आगे कहा कि CMS छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। CMS प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (SAT) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (AP) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कालरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। इससे पहले, विदेश में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक प्रदेश के छात्रों को सैट परीक्षा के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS