Sunday, June 4, 2023
Homeखबरेंसियासतबिहार में उठापटक के बाद अब दिल्ली की राह पर रवाना नीतीश...

बिहार में उठापटक के बाद अब दिल्ली की राह पर रवाना नीतीश कुमार

पटना। बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब दिल्ली की यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। जिस तरह से बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार ने बड़ी उठापटक की और भाजपा का साथ छोड़ राजद का हाथ थामा उसके बाद से ऐसे ही कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति को लेकर सक्रिय हो सकते हैं। इसी दिशा में नीतीश कुमार ने आज अपना दिल्ली का सफर शुरू कर दिया है और वह दिल्ली में राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे।

नीतीश कुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान लालू प्रसाद यादव के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भी मौजूद दिखी। दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने लालू यादव से बात की है। मैं दिल्ली के दौरे पर जाउंगा, जहां मैं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से मुलाकात करूंगा। इसके साथ ही राहुल गांधी से भी शाम को मुलाकात करूंगा।

भाजपा से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं

ज्ञात हो कि इससे पहले जदयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि 2017 में महागठबंधन छोड़कर एनडीए में जाना उनकी मूर्खता थी। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि वह अब भाजपा से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करेंगे। नीतीश ने कहा कि भाजपा नेता उनकी बात को नहीं सुनते हैं और ना ही बात करते थे। नीतीश ने कहा कि हम जब एनडीए के साथ थे तो भाजपा हमे हाशिए पर लाने के सारे प्रयास कर रही थी।

राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।

Team Rashtra Bandhu
Team Rashtra Bandhuhttps://www.rashtrabandhu.com
There are few freelance writers/ authors in the Rashtra Bandhu Team who make their articles available for publication on the portal.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments