लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस की शिक्षिका निताशा गर्ग ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘ग्लोबल टीचर अवार्ड (Global Teacher Award)’ अर्जित कर विश्व पटल पर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। निताशा को शिक्षण पद्धति में उल्लेखनीय योगदान एवं भावी पीढ़ी में वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने के प्रयासों हेतु इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। अभी हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में विश्व के 108 देशों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच नताशा को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। सम्मान समारोह का आयोजन ए.के.एस. एजूकेशन अवार्ड के तत्वावधान में किया गया।
यह भी पढ़े: Annual Parents Day: एकता के विचार बचपन में ही बच्चों को देने चाहिये: डा. जगदीश गाँधी
सीएमएस जनसंपर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय ग्लोबल टीचर अवार्ड दुनिया भर के शिक्षकों के लिए प्रतिष्ठा का विषय है, जो ‘टीचिंग-लर्निंग’ के उच्चस्तरीय वैश्विक मानकों पर आधारित है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने नताशा की अभूतपूर्व उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है। सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है। सी.एम.एस. शिक्षकों ने विद्यालय के 65 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है। सी.एम.एस. शिक्षकों ने वर्तमान दौर में छात्रों की क्षमताओं को समझते हुए अपनी शिक्षण पद्धति में सृजनात्मकता व नवीनता को प्रमुखता से अपनाया है और नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर ‘टीचिंग-लर्निंग’ के उच्चस्तरीय मानक स्थापित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS