लखनऊ, 22 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सार्वजनिक रूप से प्रशिस्त पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किये जाने पर विद्यालय के छात्र खुशी से गद्गद नजर आये और उनके चेहरों पर छाये उल्लास को सहज ही देखा जा सकता था।
यह भी पढ़ें: CMS शिक्षिका डा. शिक्षा त्रिपाठी राष्ट्रीय स्तर पर ‘Environment Friend Award’ से सम्मानित
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने मेधावी छात्रों को पुरष्कृत किया
समारोह में मान्टेसरी से लेकर कक्षा-9 तक के उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष भर में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद की प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
समारोह का शुभारम्भ CMS प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रो. किंगडन ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा बालक को व्यक्तिगत तथा सामाजिक दोनों क्षेत्रों में रचनात्मक विकास हेतु प्रेरित करती है।
यह भी पढ़ें: PCS बने CMS के तीन मेधावी छात्र
स्कूल पर बालक को अच्छा इंसान बनाने की होती है नैतिक जिम्मेदारी
इस अवसर पर CMS अशर्फाबाद कैम्पस के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। CMS अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या तृप्ति द्विवेदी ने कहा कि स्कूल पर बालक को एक अच्छा इंसान बनाने की नैतिक जिम्मेदारी होती है और यह पुनीत कार्य अभिभावकों के सहयोग से ही संभव है। मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि हमें अभिभावकों का सहयोग निरन्तर मिल रहा है। इसके लिए अभिभावकों का हृदय से आभार व्यकत करती हूँ।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
LATEST DEALS FOR SEPTEMBER 2023