लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), यूनाइटेड वर्ल्ड कैम्पस के कक्षा-6 के छात्र तेजस पाण्डेय ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गणित विषय में 100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर देश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि हेतु तेजस को ‘सार्टिफिकेट ऑफ ऑनर’ एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
डा. जगदीश गाँधी ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें 17 देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा, देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों से लगभग पचास हजार छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने गणित प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में CMS के इस मेधावी छात्र ने गणित विषय में पूरे 100 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है।
यह भी पढ़ें: CMS छात्रा द्वारा लिखित पुस्तक का डा. जगदीश गाँधी ने किया लोकार्पण
आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की प्रतिभा का आकलन करता है एवं आई.बी.टी. टेस्ट किसी भी देश के पाठ्यक्रम के बजाय मूलतः छात्रों की प्रतिभा व कौशल पर आधारित होते हैं। CMS का लगातार यही प्रयास है कि विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारा एवं प्रोत्साहित किया जाए। यही कारण है कि CMS छात्र समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नेशनल डिफेन्स एकेडमी (NDA) में CMS के तीन छात्र चयनित
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।