लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के लगभग 62,000 छात्रों ने आज संत वैलेन्टाइन के शहीदी दिवस ‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘फैमिली यूनिटी डे (Family Unity Day)’ के रूप मनाकर पारिवारिक एकता का जोरदार संदेश दिया। CMS के सभी 21 कैम्पस में छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पारिवारिक एकता के महत्व को रेखांकित किया।
पारिवारिक एकता के महत्व को समझें: डा. भारती गाँधी
इसी कड़ी में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस में आयोजित समारोह में सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि पारिवारिक एकता से ही समाज व विश्व में एकता स्थापित हो सकती है। परिवार विश्व की सबसे छोटी ईकाई है और यही समाज में, देश में और विश्व में एकता का आधार है। डा. गाँधी ने कहा कि हमें भावी पीढ़ी को प्रेरित करने की आवश्यकता है कि वे पारिवारिक एकता के महत्व को समझें। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों को नैतिकता व चारित्रिक उत्कृष्टता की राह दिखाकर समाज में एकता व शान्ति स्थापना का बढ़ावा दें।
वैलेन्टाइन डे को फैमिली यूनिटी डे के रूप में मनाया गया
CMS के सभी 21 कैम्पस में आज प्रार्थना सभाओं में छात्रों ने पारिवारिक एकता के महत्व पर अपने विचार रखे एवं पारिवारिक एकता व जीवन मूल्यों पर आधारित गीतों व नृत्यों की प्रस्तुतियों से पारिवारिक एकता का संदेश जन-मानस को दिया। सिटी मोन्टेसरी स्कूल विगत कई वर्षों से ‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘फैमिली यूनिटी डे’ के रूप में मना रहा है एवं सम्पूर्ण समाज को इसके लिए प्रेरित कर रहा है। सी.एम.एस. पिछले 65 वर्षों से ईश्वरीय प्रेम से ओतप्रोत भारतीय संस्कृति के महान आदर्श ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ अर्थात सारा विश्व एक परिवार है पर आधारित शिक्षा छात्रों को दे रहा हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS