जॉब्स। DRDO Recruitment 2022: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक और अच्छा मौका DRDO लेकर आया है, डीआरडीओ (DRDO Jobs) में कुल 1901 पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिसमें 10वीं, इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा, वनस्पति विज्ञान, लाइब्रेरी साइंस, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, फोटोग्राफी के उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन सीईपीटीएएम के तहत इन भर्ती के पदों के लिए नोटिस जारी की गई है। इन पदों पर चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने का मौका, UPRVUNL ने कंप्यूटर असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्तियां, अभी करें आवेदन
किन पदों पर होंगी भर्तियां?
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (Group-B) के लिए इन विभागों में होंगी भर्तियां-
एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, वनस्पति, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन, लाइब्रेरी साइंस, मैथ्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, फोटोग्राफी, फीजिक्स, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, साइकोलॉजी, टेक्सटाइल व जंतु-विज्ञानं।
यह भी पढ़ें: मेधावी छात्र सम्मान समारोह: मेयर संयुक्ता भाटिया ने आई.सी.एस.ई.बोर्ड परीक्षा में CMS के टॉपर छात्रों को किया पुरष्कृत
टेक्नीशियन ए (Group-C) के लिए इन पदों पर होंगी भर्तियां-
ऑटोमोबाइल, बुक बाइंडर, कारपेंटर, सीएनसी ऑपरेटर, COPA, ड्रॉट्समैन (मैकेनिकल), डीटीपी ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, ग्राइंडर, मशीनिस्ट, मैकेनिक (डीजल), मिल राइट मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पेंटर, फोटोग्राफर, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, शीट मेटल वर्कर, टर्नर और वेल्डर।
शैक्षिक योग्यता-
DRDO Recruitment 2022 के इन पदों परआवेदन हेतु उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिस के अनुसार ही आवेदन करना अनिवार्य होगा। सभी पदों से संबंधित योग्यता अलग-अलग है। इसलिए आवेदन से पहले DRDO की ऑफिशियल नोटिस (Official Link) जरूर देखें। यहां कुछ पदों पर कम से कम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है।
आयु सीमा-
DRDO Recruitment 2022 के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल, ईएसएम, दिव्यांग, विधवा या पति से अलग हो चुकी महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र में छूट देने का प्रावधान भी है।
मानदेय-
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक मानदेय दिया जायेगा।
कैसे करें आवेदन?
इन पदों पर आवेदन ऑनलाइ स्वीकार किये जाएंगे। आवेदन 3 सितंबर 2022 से ऑनलाइन किये जा सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2022 निर्धारित है। आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को ऑफिशिलय वेबसाइट drdo.gov.in पर विजिट करना होगा।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।