लखनऊ, 23 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, यूनाइटेड वर्ल्ड कैम्पस (CMS United World Campus) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज CMS गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रतिभा प्रदर्शन से अभिभावकों का दिल जीत लिया।
छात्रों ने गीत-संगीत से ऐसा समां बाँधा कि अभिभावक भी रम गये
छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत से ऐसा समां बाँधा कि अभिभावक इसी में रम गये। विद्यालय के छात्रों ने ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ के माध्यम से स्कूली प्रक्रिया में अभिभावकों को साझीदार बनाने के CMS के प्रयास को सफल बना दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें: CMS में पुरष्कृत हुए मेधावी छात्र
प्रधानाचार्या कनिका कपूर ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि घर का वातावरण, स्कूल का वातावरण तथा समाज का वातावरण ये तीनों प्रकार के वातावरण ही बालक के तीन स्कूल तीन क्लास रूम या ज्ञान प्राप्त करने के तीन होते हैं। वैसे तो इन तीनों प्रकार के वातावरण का प्रभाव बालक के मन और बुद्धि पर पड़ता है। किन्तु इन तीनों में ‘सबसे अधिक प्रभाव’ ‘स्कूल के वातावरण’ का ही बालक के मन और बुद्धि तथा सम्पूर्ण जीवन पर पड़ता है। सी.एम.एस. यूनाइटेड वर्ल्ड कैम्पस की प्रधानाचार्या कनिका कपूर ने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को अभिभावकों के सहयोग से समाज आदर्श नागरिक बनाने को संकल्पित है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।