लखनऊ, 6 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल को ‘उत्तर-प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ स्कूल’ के खिताब से सम्मानित किया है। CMS को यह सम्मान देश की प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्था ‘इण्डिया स्पेलिंग बी’ द्वारा छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनकी रूचि व अर्न्तनिहित नैसर्गिक प्रतिभा के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित व मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु प्रदान किया गया है।
यह भी पढ़ें: इण्डिया स्कूल रैंकिंग में CMS प्रदेश में नम्बर वन
CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस उपलब्धि हेतु विद्यालय के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि अपनी अनूठी शिक्षा पद्धति के कारण CMS आज देश के टॉप विद्यालयों में शामिल हैं एवं इन्हीं उपलब्धियों का परिणाम है कि लखनऊ आज सारे देश में ‘क्वालिटी एजूकेशन’ का केन्द्र बन गया है जो कि लखनऊवासियों के लिए गर्व का विषय है।
यह भी पढ़ें: अहंकार रूपी रावण को अपने अंदर मारने के लिए राम रूपी ईश्वरीय गुण अपने अन्दर विकसित करना चाहिए
छात्रों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए CMS पाठ्यक्रम में नवीनता अपनाने, छात्रों को शान्तिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने, आधुनिकतम तकनीकों की सहायता से विद्यालय के संरचनात्मक विकास एवं छात्रों की प्रतिभा को निखारने एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ने के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने हेतु सतत प्रयासरत है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS