लखनऊ, 23 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 21 कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने जरूरतमंदो को कड़ाके की सर्दी से बचाव हेतु 1300 से अधिक कंबलों का वितरण कर यह सिद्ध कर दिया है कि CMS छात्र न केवल पढ़ाई में अपितु सामाजिक व मानवीय कार्यो में भी अग्रणी है।
कंबल वितरण का यह पुनीत कार्य विद्यालय के रेडियो कार्यक्रम ‘विश्व वाइस’ एवं एहसास लखनऊ संस्था के सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसके अन्तर्गत चारबाग, परिवर्तन चौक, महानगर गोल मार्केट, पत्रकारपुरम चौराहा, पत्रकारपुरम लेबर कालोनी, कपूरथला चौराहा, हनुमान सेतु, पाण्डेयगंज, मेडिकल कालेज चौराहा आदि लखनऊ के विभिन्न जगहों पर CMS छात्रों ने जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किया। सर्द रात में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों ने कम्बल पाकर खुशी की लहर दौड़ गई और इस पुनीत कार्य हेतु खुले दिल से छात्रों को आशीर्वाद दिया। जहाँ एक ओर, सर्दी की रात में बैठे गरीब वृद्धजनों की आँखे कंबल पाकर खुशी से छलक आईं तो वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिए बैठी महिलाओं को भी कम्बल पाकर बहुत राहत मिली।
यह भी पढ़ें: इण्डिया स्कूल रैंकिंग में CMS प्रदेश में नम्बर वन
CMS छात्रों ने इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण कर एक मिसाल पेश की है। CMS संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने CMS छात्रों को इस नेक कार्य हेतु बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: भावी पीढ़ी के चारित्रिक, नैतिक उत्थान के लिए संकल्पबद्ध हों अभिभावक- डा. जगदीश गाँधी
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS