लखनऊ, 19 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) को “स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड-2022” हेतु चयनित किया गया है। CMS गोमती नगर को यह प्रतिष्ठित सम्मान शैक्षिक क्षेत्र में नवीनता व उत्कृष्टता के अभिनव प्रयोग एवं भावी पीढ़ी को शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ ही जीवन मूल्यों से जोड़कर कर एक आदर्श नागरिक बनाने के अतुलनीय प्रयासों हेतु प्रदान किया जा रहा है। प्रतिष्ठित शैक्षिक पत्रिका ब्रेनफीड के तत्वावधान में आगामी 11 नवम्बर को ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में CMS गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या आभा अनन्त को “स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड” प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: इण्डिया स्कूल रैंकिंग में CMS प्रदेश में नम्बर वन
CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय के कर्तव्यनिष्ठ व विद्वान शिक्षकों एवं प्रधानाचार्या को जाता है जिनकी अतुलनीय निष्ठा व परिश्रम की बदौलय CMS की शिक्षा पद्धति देश में ही नहीं अपितु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सराही जाती है।CMS अपने छात्रों को न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है अपितु एकता, शान्ति व मानवाधिकारों की भावना को देश व विश्व में बढ़ावा देने में भी सदैव अग्रणी रहा है। इसके अलावा किताबी शिक्षा के साथ-साथ छात्रों नैतिक व चारित्रिक उत्थान पर विशेष जोर दिया जाता है। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि यूनेस्को शान्ति शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नामित सिटी मोन्टेसरी स्कूल में 60,000 से अधिक बच्चे संतुलित एवं उद्देश्यपूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कराटे चैम्पियनशिप में CMS छात्रों ने जीते पाँच गोल्ड मेडल
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS