पीएम मोदी रविवार को पुणे के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने पुणे को मेट्रो की सौगात दी, इसके अलावा कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बाद में उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी और वहां के प्रोफेसर्स की जमकर तारीफ करी। साथ ही यूक्रेन में चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा का जिक्र भी किया।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि एक संस्था, उससे जुड़े कई लोगों की कड़ी मेहनत से बनती है। आज का दिन यहां के प्रोफेसर्स, छात्रों, पूर्व छात्रों के लिए खास है, जिन्होंने ये सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी को बनाया है। सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांतों पर आधारित है। ये पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में जोड़ने का माध्यम है, ये हमारी संस्कृति रही है। मुझे खुशी है कि ये परंपरा हमारे देश में अभी भी जीवित है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन गंगा का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मेक इन इंडिया और आत्मानिर्भर भारत जैसे प्रोजेक्ट की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज का भारत पूरी दुनिया में इनोवेशन कर रहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन गंगा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अभी यूक्रेन संकट के बीच दुनिया देख रही है कि कैसे भारत अपने नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित रूप से निकाल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि सॉफ्टवेयर से लेकर स्वास्थ्य तक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) तक, ड्रोन से सेमीकंडक्टर्स तक, सरकार हमारे युवाओं के लिए नए अवसर खोलने के लिए हर क्षेत्र में सुधार ला रही है। आज भारत मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बनकर उभरा है। सात साल पहले भारत में सिर्फ 2 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां थीं, आज 200 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट इस काम में लगी हुई हैं। देश में घटती नौकरियों के बीच उन्होंने युवाओं से अपना स्टार्टअप शुरू करने का भी आग्रह किया।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS