RRC Gorakhpur: रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती सेल, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, गोरखपुर ने अप्रेंटिस के 1104 पदों पर वैकन्सी निकाली है। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर , इलेक्ट्रिशियन सहित कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। इन भर्तियां के लिए 10वीं पास और आईटीआई (ITI) कोर्स सर्टिफिकेट के आधार पर होंगी। आवेदन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाएगी। आवेदन के लिए किसी भी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा। सभी कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार करने के लिए RRC Gorakhpur ने एक अलग से विशेष वेबसाईट लॉन्च की है।
आवश्यक योग्यताए
अभ्यर्थियों को अधिसूचना जारी होने की तारीख को अधिसूचित ट्रेड में आईटीआई (ITI) के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको सहित हाई-स्कूल /10 वीं की निर्धारित योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमाएं
अभ्यर्थियों को 03.07.2023 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए। एससी / एसटी अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु सीमा के मामले में 5 साल तक की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों के मामले में, ऊपरी आयु सीमा में 3 साल तक की छूट एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अधिकतम 10 वर्ष की छूट की अनुमति है।
शारीरिक मानक
प्रलेख सत्यापन के लिए बुलाए गए चयनित अभ्यर्थियों को संलग्न निर्धारित प्रारूप पर प्राधिकृत चिकित्साधिकारी द्वारा जारी किया गया मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। (प्रारूप संलग्न है) दिव्यांग की पात्रता रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशो द्वारा शासित होगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 /- रूपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति / जनजाति / ई.डब्लू.एस./दिव्यांग / महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गयी है।
आवेदन का तरीका (How to Apply)
उम्मीदवारों को अपने आवेदन और प्रसंस्करण शुल्क (100 /- रू.) ऑनलाइन जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले अभ्यर्थियों को यह सूनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे इस अधिसूचना के अन्तर्गत पात्र है। ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वर दिनांक 03.07.2023 को सुबह 10.00 बजे खोला जायेगा एवं 02.08.2023 को शाम 5.00 बजे बन्द कर दिया जायेगा। आवेदक RRC Gorakhpur की आधिकारिक वेबसाईट https://www.rrcgorakhpur.net/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पूर्व आवेदक को नॉर्थ ईस्टर्न रैलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए जो की विभाग की आधिकारिक वेबसाईट के Recruitment सेक्शन में उपलब्ध है। नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक यहां क्लिक करके भी खोल सकते हैं।
चयन का तरीका
अप्रेन्टिस अधिनियम, 1961 के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार किया जाएगा जो मैट्रिक [न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ] और आईटीआई परीक्षा दोनों में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किये गये प्रतिशत के औसत के आधार पर तैयार किया जाएगा। अभ्यर्थी एक से अधिक ईकाई / स्थान का चयन कर सकते हैं। यदि उसकी योग्यता के आधार पर पहली पसंद वाली इंकाई आवंटित नहीं हो पाती है तो उसे बाद की पंसद वाली इकाई आवंटित की जायेगी। अभ्यर्थियों को गोरखपुर में प्रलेख सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और उन्हें प्रलेख सत्यापन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र, निर्धारित फार्मेट में मेडिकल सर्टिफिकेट, 04 अदद पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, सभी मूल प्रमाणपत्रों और प्रशंसापत्रों तथा उनकी छायाप्रति लाना होगा। प्रलेख सत्यापन के बाद, पात्र उम्मीदवारों का आंवटित मण्डल / यूनिट में प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
LATEST DEALS FOR SEPTEMBER 2023