जिओ एयरफाइबर: रिलायंस जियो ने हाल ही में AirFiber को लॉन्च किया गया है। जियो एयरफाइबर की तरफ से तीन रिचार्ज प्लान को लॉन्च किए गए हैं, जो 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये के हैं। इस प्लान में 550 डिजिटल चैनल और ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जियो एयर फाइबर वायरलेस इंटरनेट सर्विस है, जिसमें 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हाईस्पीड इंटरनेट दिया जाता है। Jio AirFiber मे बिना तार 1Gbps की हाई स्पीड पर इंटरनेट पहुंचाया जाता है। जियो की तरफ से 401 रुपये का एक डेटा बूस्टर प्लान भी पेश किया गया है। जिसमें यूजर्स को 1000 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। जिसके बाद इंटरनेट डेटा खत्म होने की कोई परवाह ही नहीं रहेगी।
क्या 401 रुपये का एक डेटा बूस्टर प्लान?
दरअसल डेटा बूस्टर प्लान एक एक्स्ट्रा रिचार्ज प्लान होता है, जो आपके मौजूदा प्लान की वैधता के साथ काम करता है। मतलब अगर आने एक माह का कोई बेसिक प्लान रिचार्ज कराया है और आपको अधिक डेटा की जरूरत हैं, तो इस दश में आप एक 401 रुपये में डेटा बूस्टर प्लान रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान की वैधता आपके एक्टिव प्लान के बराबर होती है। यह एक प्रकार का अतिरिक्त डेटा रिचार्ज होता है।
इन शहरों मे उपलब्ध है जिओ एयरफाइबर
Jio AirFiber फिलहाल भारत के कुछ चुनिंदा 8 शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में उपलब्ध है। जिसे जल्द 115 शहरों तक पहुंचाने का प्लान है।
जिओ एयरफाइबर प्लान
जियो एयरफाइबर की तरफ से तीन बेसिक रिचार्ज प्लान को लॉन्च किए गए हैं, जो कि 599, 899 और 1199 रुपये में उपलब्ध हैं। वही 1499, 2499 और 3,999 रुपये में मैक्स प्लान मौजूद हैं। इस प्लान में 550 डिजिटल चैनल और ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Unlimited 5G Data: Vi की शिकायत पर TRAI ने Jio और Airtel को लगाई फटकार
कैसे लें जियो जिओ एयरफाइबर प्लान?
Jio AirFiber की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से की जा सकती है इसके लिए आपको www.jio.com या Jio App पर विज़िट करना होगा। Jio AirFiber को जियो स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
क्या है जिओ एयरफाइबर?
जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) वायरलेस इंटरनेट सर्विस है। जिसमें 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हाईस्पीड इंटरनेट पहुंचाया जाता है। इसमें 1Gbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। जियो एयरफाइबर पॉइंट-टू-पॉइंट रेडियो लिंक का उपयोग करके वायरलेस सर्विस प्रदान करता है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS